Trending

Uttarakhand : उच्च शिक्षा में 16 अक्तूबर से लागू होगी नई शिक्षा नीति, मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे शुभारंभ

देहरादून :  उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (national education policy) लागू होने जा रही है। 16 अक्टूबर को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान नई शिक्षा नीति को हरी झंडी दिखाने वाले है। हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ(Patanjali Yogpeeth) में आचार्य कुलम के वार्षिक समारोह में भी प्रतिभाग करेंगे।

ये भी पढ़े :- विश्व भर में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देख WHO ने जतायी चिंता, कहा – न बरतें लापरवाही

उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने बताया कि, ”केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रविवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इससे पहले वह रविवार सुबह 9.30 बजे मुख्यमंत्री आवास में उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा और कौशल विकास विभागों की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे।”

ये भी पढ़े :- आज गुजरात और हिमाचल में विधानसभा चुनाव का होगा ऐलान , EC 3 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

दोपहर 1.15 बजे वह हरिद्वार में राजकीय इंटर कालेज, बीएचईएल में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक प्रदीप नेगी के कार्यों का निरीक्षण करेंगे और छात्र-छात्राओं से संवाद करेंगे। रविवार देर सायं वह हरिद्वार से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: