कश्मीरी अलगाववादी नेता अल्ताफ शाह का निधन, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस
श्रीनगर : वरिष्ठ अलगाववादी नेता और दिवंगत सैयद अली गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद शाह का मंगलवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने कहा कि तिहाड़ जेल में कैद के दौरान वह गुर्दे के कैंसर से पीड़ित थे, जहां से उन्हें पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल और बाद में इलाज के लिए एम्स में स्थानांतरित किया गया था।
Abu breathed his last at AIIMS, New Delhi. As a prisoner. https://t.co/EqxGyappW0
— Ruwa Shah (@ShahRuwa) October 10, 2022
शाह को एनआईए ने 2018 में कई अन्य अलगाववादी नेताओं के साथ कथित टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया था और तब से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद था। बता दें कि अल्ताफ अहमद शाह आतंकी फंडिंग मामले में पिछले पांच साल से तिहाड़ जेल में बंद थे, कुछ दिनों पहले ही उन्हें हाईकोर्ट के आदेश के बाद उन्हें एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।