
Uttarakhand : उत्तराखंड के इन इलाकों में महसूस किये गये भूकंप के झटके, रिएक्टर पैमाने पर 3.9 दर्ज की गयी तीव्रता
हल्द्वानी : उत्तराखंड के जिला हल्द्वानी के कुमाऊं में भूकंप के झटके महसूस किये गये है। कुमाऊं के साथ – साथ ये झटके पिथौरागगढ़ और बागेश्वर में भी महसूस किये गये है। बारिश के दौरान आए भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गये। हालांकि इससे किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़े :- जम्मू – कश्मीर : कठुआ की अंतरराष्ट्री सीमा पर संदिग्ध गुब्बारा बरामद, इलाके में जारी किया गया हाई अलर्ट
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में आया भूकंप
दोपहर तकरीबन 3 बजकर 47 मिनट के आसपास पिथौरागढ़ जिले में मुनस्यारी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किये गये। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया की, भूकंप की तीव्रता 3.9 मेग्नीट्यूड रही। गहराई 10 किमी थी। इन झटकों फिलहाल किसी के हताहत या नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़े :- UPSC ने किया App लॉन्च, अब नौकरी से लेकर भर्ती तक की जानकारी बस करना होगा एक क्लिक
बारिश के बीच भूकंप से दहशत
तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच कुमाऊं भूकंप के झटके महसूस किये गये। ऐसे में भूकंप के आने से लोग भयभीत है। लोगों के मन में डर बैठ गया कि कहीं काेई भारी आपदा न आ जाए। हालांकि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि इसकी तीव्रता कम थी, जिस कारण कुछ लोगों का इसका आभास तक नहीं हो पाया।