Ind vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला मुकाबला आज, ये है प्लेइंग 11
इस साल जून में भी पांच मैचों की t20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई थी
स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 विश्व कप(world cup) के लिए अब 1 महीने से भी कम का समय बचा है। ऐसे में अपनी टीम के बेहतर कंबीनेशन को बनाने के लिए और विश्व कप से पहले अपनी लय को बरकरार रखने के लिए आज से एक बार फिर भारत(india) और दक्षिण अफ्रीका (south africa)के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। 2022 t20 वर्ल्ड कप को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है।
आपको बता दें इस साल जून में भी पांच मैचों की t20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई थी| हालांकि उस सीरीज में पांचवें और निर्णायक t20 मैच बारिश के कारण या सीरीज 2-2 से ड्रा हो गई थी।
हिमांचल: कांग्रेस को झटका ! BJP में शामिल हुए हर्ष महाजन
एक और सीरीज जीतना चाहेगी टीम इंडिया
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली असली दोनों ही देशों के लिए काफी अहम हैं। क्योंकि इसके बाद टी-20 मुकाबला सीधे वर्ल्ड कप में होने वाला है। वहीं भारत अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली t20 सीरीज जीतना चाहेगा। अभी तक भारत और अफ्रीका के बीच टीम t20 सीरीज खेली गई है जिसमें अफ्रीका ने 2 और भारत ने एक सीरीज जीती है।
दोनों टीमों के खिलाडी ….
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद,आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शामिल हैं |
दक्षिण अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर,कगिसो रबाडा, रिले रोसौ, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को यानसेन और एंडिले फेहलुकवेओ , लुंगी एनगिडी, एनरिक नार्किया, वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस |