हरियाणा : झज्जर में विजीलेंस विभाग ने रिश्वतखोर पटवारी का किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार
झज्जर : हरियाणा के झज्जर में विजीलेंस विभाग(Vigilance Department) ने एक रिश्वत खोर पटवारी की रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पटवारी पर आरोप है कि,नरेन्द्र नामक एक किसान से उसकी जमीन का इंतकाल दर्ज करने के नाम पर ही रिश्वत की रकम मांगी गई थी, लेकिन मामले की शिकायत विजीलैँस को कर दी गई और उसके बाद ही विजीलैंस विभाग की टीम ने आरोपी को पकडऩे के लिए जाल बिछाया।
ये भी पढ़े :- भारत में पांच वर्षों के लिए पीएफआई पर लगा प्रतिबन्ध, जानिए क्या है वजह ?
इस मामले का खास हिस्सा ये भी है की , आरोपी का सच सबके सामने आने के बाद उसने मौकाए वारदात से भागने की कोशिश भी की, लेकिन इस प्रयास में वह असफल रहा और टीम के सदस्यों ने भाग कर उसे दोबारा दबोच लिया । आरोपी के भागने के दौरान की घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजीलैँस विभाग को एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि झज्जर में कार्यरत अजय नामक पटवारी एक किसान से उसकी जमीन का इंतकाल दर्ज करने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। उसी शिकायत पर कार्यवाही करते हुए विजीलैंस विभाग की टीम ने अपनी कार्यवाहीं को आगे बढ़ाते हुए शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम नम्बर नोट कर थमा दी।
ये भी पढ़े :- UP: सपा का राज्य सम्मेलन आज, फिर प्रदेश अध्यक्ष बन सकते है नरेश उत्तम
इस मामले की शिकायत करने वाले जैसे ही पैसे पटवारी के हाथ थमाए इस दौरान विजीलैंस विभाग की टीम ने आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से रिश्वत की 37 हजार रुपये की रकम भी बरामद किए जाने की बात सामने आई है। बताया गया है कि आरोपी शिकायकतकर्ता से पहले भी पांच हजार रुपये ले चुका है। लेकिन अब उसने दोबारा से बाकी रकम लेने के लिए दबाव बना रखा था. आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।