उत्तराखंड मंत्रिमंडल में किया जाएगा बड़ा बदलाव, शामिल हो सकते हैं ये नए चेहरे ..
देहरादून : उत्तराखंड सरकार अपने मंत्रिमंडल विस्तार के लिए बड़ा बदलाव करने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बदलाव केंद्र सरकार द्वारा बीते साल किये बदलाव की तर्ज पर किया जाएगा, ऐसे में उत्तराखंड सरकार मंत्रिमंडल विस्तार की तर्ज पर ही राज्य में भी बड़ा विस्तार किया जा सकता है जिसमें कई दिग्गजों की छुट्टी हो सकती है और नये चेहरों को एंट्री मिल सकती है। भाजपा आलाकमान मंत्रिमंडल विस्तार की योजना को अंतिम रूप देने की तैयारियों में जुटा है।
मंत्रिमंडल में रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति
इस बदलाव के चलते पिछले साल केंद्र में कैबिनेट विस्तार में अनेक बड़े चेहरों को बदल दिया गया था, वैसा ही कुछ नजारा उत्तराखंड में देखने को मिल सकता है। कई बड़े चेहरों की छुट्टी हो सकती है। जबकि मंत्रियों के तीन खाली पदों को भरा जाएगा। राज्य में कुल 12 मंत्री बन सकते हैं जबकि अभी महज नौ हैं।