PM Modi Japan Visit: जापान दौरे पर पहुंचे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, पूर्व पीएम शिंजो आबे के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
इंटरनेशनल डेस्क : आज प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) जापान दौरे(Japan tour) पर पहुंचे है। वहां पहुंचे जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे(Shinzo Abe) के राजकीय अंतिम संस्कार(state funeral) में शामिल होंगे। जापान के बुडोकन(Budokan) में राजकीय के सम्मान के साथ पीएम आबे का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिसके बाद टोक्यो के अकासाका पैलेस में अभिवादन का अवसर होगा। विदेश सचिव विनय क्वात्रा(Vinay Kwatra) ने यह जानकारी दी।
ये भी पढ़े :- Ankita Murder Case : फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाने को कोर्ट से किया अनुरोध, नहीं बचेंगे अपराधी – सीएम धामी
आबे की पत्नी से पीएम मोदी करेंगे मुलाकात
विदेश सचिव ने बताया, ‘इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री जापान के पीएम किशिदा और शिंजो आबे की पत्नी से भी मुलाकात करेंगे। हम समझते हैं कि 20 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों सहित 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के कल राजकीय अंतिम संस्कार में भाग लेने की उम्मीद है।
आबे को प्रिय मित्र और महान चैंपियन मानते है पीएम मोदी
उन्होंने बताया, पीएम मोदी की यात्रा उनके लिए पूर्व प्रधानमंत्री आबे की स्मृति को सम्मानित करने का एक अवसर होगा, जिन्हें वे भारत-जापान संबंधों के एक प्रिय मित्र और महान चैंपियन मानते थे। पीएम मोदी और पीएम आबे ने एक दशक से अधिक समय में अपनी कई बातचीत के माध्यम से विश्वास और दोस्ती का एक व्यक्तिगत बंधन विकसित किया था।
ये भी पढ़े :- यूपी: कानून व्यवस्था को लेकर CM योगी सख्त, कहा– फ्री हैंड देने का मतलब, वसूली नहीं
ऐसे हुई थी मौत
बता दें, जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की 8 जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस दौरान वे एक रैली को संबोधित कर रहे थे। आबे की हत्या के बाद भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया था।पीएम मोदी ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा था कि आबे के निधन से जापान और दुनिया ने एक महान दूरदर्शी नेता को खो दिया है और मैंने एक प्रिय मित्र खोया है।