रामपुर: जान को खतरा बताकर बाप- बेटे ने लौटाए सुरक्षा में लगे गनर
सरकारी सुरक्षा की जरूरत नहीं है इसके बाद आ जाओ और अब्दुल्ला की सुरक्षा में तैनात सरगना रामपुर लौट आएं हैं।
आज़म खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत मिले थे तीन गनर
बेटे अब्दुल्ला आजम की सुरक्षा में भी एक सरकारी गनर तैनात था
पुलिस ने कहा कि आज़म और अब्दुल्ला की सुरक्षा में तैनात गनर्स को लौटा दिया गया है
रामपुर: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान(azamkhan) ने योगी सरकार(yogi sarkaar) की पुलिस पर भरोसा ना करते हुए उनकी सुरक्षा वापस लौटा दी। आजम खान के साथ उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम(abdullah azam) ने भी उनकी सुरक्षा में तैनात सरकारी ग्रहण को लौटा दिया है सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आजम खान ने कहा कि उन्हें सरकारी सुरक्षा की जरूरत नहीं है इसके बाद आ जाओ और अब्दुल्ला की सुरक्षा में तैनात सरगना रामपुर लौट आएं हैं।
सुरक्षा वापस किए जाने के बाद एडिशनल एसपी संसार सिंह ने बताया कि विधायक आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत तीन कलर में मुहैया कराए गए थे। बता दें कि 23 सितंबर को वह लोग सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली में तैनात थे जहां से उन्हें कहा गया कि तुम लोग वापस चले जाओ हमें तुम्हारी जरूरत नहीं है। तीनों गन्ना लौट आए हैं जब भी आजम खान सुरक्षा की मांग करेंगे उन्होंने गनर उपलब्ध करा दिया जाएगा एडिशनल एसपी ने बताया कि एक और घर वापस आए जो आजम खान के बेटे और अब्दुल्ला आजम की सुरक्षा में तैनात था।
गौरतलब है कि पिछले दिनों आजम खान की जोहर यूनिवर्सिटी से पुलिस ने सरकारी जमीन मदरसा आलिया की बेशकीमती किताबें और फर्नीचर बरामद किए थे। अब आजम खान उनके बेटे द्वारा गनल हटाए जाने पर चर्चाओं का बाजार गर्म भी है फिलहाल पुलिस का कहना है कि अगर वे गनर की मांग करेंगे तो उन्हें सुरक्षा दी जाएगी।