
जम्मू कश्मीर : संभाग में घुसपैठ की बड़ी कोशिश हुई नाकाम, दो आतंकी ढेर, इलाके में जारी सर्च ऑपरेशन
संभाग : जम्मू कश्मीर के संभाग के जिला कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में एलओसी के पास सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।
ये भी पढ़े :- फेरबदल: प्रदेश में चार IAS तथा चार PCS अफसर के तबादले
इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने मौके से दो एके 47 राइफल और अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। वहीं घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल मारे गए आतंकियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बता दें कि, इससे पहले शनिवार की रात दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने दो बाहरी मजदूरों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। फायरिंग में घायल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
ये भी पढ़े :- पीएम मोदी ने बदला चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट का नाम, अब ये होगा नाम….
पुलिस ने बताया कि आतंकियों के हमले में घायल मजदूरों की शिनाख्त बिहार के बेतिया जिले के शमशाद व फैजान कासरी के रूप में हुई है। दोनों काम कर रतनीपोरा लौट रहे थे तभी रास्ते में आतंकियों ने उन्हें रोककर गोली मार दी। खून से लथपथ होकर गिरने के बाद आतंकी भाग निकले। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।