IndiaTrending

पीएम मोदी ने बदला चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट का नाम, अब ये होगा नाम….

28 सितंबर को अमृत महोत्सव का विशेष दिन आ रहा है। इस दिन हम भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह जी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pmmodi0ने मन की बात(man ki baat) कार्यक्रम में चीतों को लेकर अहम जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने घोषणा की कि, 28 सितंबर से चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह (bhagat sngh)जी के नाम पर होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि, 28 सितंबर को अमृत महोत्सव का विशेष दिन आ रहा है। इस दिन हम भारत मां के वीर सपूत भगत सिंह जी की जयंती बनाएंगे। हमने एक महत्वपूर्ण निर्णय किया है। यह तय किया है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह जी के नाम पर रखा जाएगा। इसकी लंबे समय से प्रतीक्षा थी।

योगी 2.0 के छह माह पूरे: कानून-इंफ्रास्ट्रक्चर-रोजगार पर फोकस, बड़ी चुनौतियों का भी किया सामना

इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि, हमने देखा है त्योहारों पर पैकिंग के लिए पॉलिथीन बैग्स का भी बहुत इस्तेमाल होता रहा है । स्वच्छता के पर्वों पर पॉलिथीन जो कि एक नुकसानकारक कचरा है। ये भी हमारे पर्वों की भावना के खिलाफ है। इसलिए, हम स्थानीय स्तर पर बने हुए non-plastic bags का ही इस्तेमाल करें। हमारे यहां टके, सूतके, केले के, ऐसे कितने ही पारंपरिक बैग का चलन एक बार फिर से बढ़ रहा है। स्वच्छता के साथ अपने और पर्यावरण के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें ।

पीएम मोदी ने कहा कि, दुनिया अब इस बात को स्वीकार कर चुकी है कि फिजिकल और अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग बहुत ज्यादा कारगर है। विशेषकर डायबिटीज और ब्लड प्रेशर से जुड़ी मुश्किलों में योग से बहुत मदद मिलती है। योग की ऐसी ही शक्ति को देखते हुए 21 जून को संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाना तय किया हुआ है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: