पसीना ना आना बन सकता है बीमारी की वजह, जाने क्या हो सकती है दिक्कतें …
हेल्थ डेस्क : मौसम चाहें कोई भी क्यों ना हो सर्दियां हो या गर्मी पसीना जरूर आता है और पसीना आना भी जरूरी होता है। पसीने के जरिए से आपके शरीर की गंदगी भी बाहर हो जाती है साथ ही बॉडी का टेम्परेचर भी काफी हद तक कंट्रोल में रहता है, लेकिन ऐसे कई लोग हैं जिन्हें पसीना ना के बराबर आता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स की माने तो ये आपके लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। इस स्थिति को ऐन्हीड्रोसिस भी कहा जाता है। ये स्थिति तब होती है जब व्यक्ति को बिल्कुल भी पसीना ना आ रहा हो।
क्या होता है कारण
एक्सपर्ट्स की माने तो जिन लोगों को पसीना नहीं आता है उनका तापमान संतुलित नहीं होता है। जो कि उनके लिए काफी खतरनाक साबित भी हो सकता है। ये शरीर के कई हिस्सों को डैमेज भी कर सकता है।
ये भी पढ़े :- अब पसीने की बदबू से नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा, बस अपनाएं ये शानदार घरेलू उपाय
पसीना ना आना क्यों है खतरनाक
पसीना ना आने से इसका सीधा असर अपके नर्वस सिस्टम पर असर पड़ता है।
हीट स्ट्रोक का भी हो सकता है खतरा।
हार्ट स्ट्रोक की संभावना भी बन सकती है।
कई अंगों का काम करना भी हो सकता है बंद।
बेहोशी और चक्कर आना इसमें आम बात है।
अगर आपकी स्थिति भी कुछ ऐसी है तो तुरंत जाकर डॉक्टर से सलाह लें।