स्पोर्ट्स डेस्क : महिला क्रिकेट में तेज गेंदबाजी का पर्याय बन चुकीं झूलन गोस्वामी(Jhulan Goswami) लॉर्ड्स में आज अपने करियर का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच(international matches) खेलने उतरेंगी। टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। अब भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड की धरती पर पहली बार क्लीन स्वीप कर अपनी ‘झुल्लू दी’ को यादगार विदाई देने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
ये भी पढ़े :- आश्वासन के बाद माने किसान, आन्दोलन किया स्थगित, जानें क्या है मांग …
क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में कम से कम एक मैच खेलना हर क्रिकेटर के लिए सपना का होता है। शतक लगाना या पांच विकेट लेना अलग बात है। यहां अपने करियर का अंतिम मैच खेलना हर किसी को नसीब नहीं होता। सुनील गावस्कर (हालांकि उन्होंने अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच यहां खेला था) को यह मौका नहीं मिला।
सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और ग्लेन मैक्ग्रा को भी करियर का अंतिम मैच लॉर्ड्स में खेलने का अवसर नहीं मिला।झूलन गोस्वामी के साथ करीब 20 वर्ष तक खेलने वालीं मिताली राज भी मैदान से मैदान से संन्यास नहीं ले सकीं। अब इसे नियति कहें या महज संयोग कि झूलन अपना अंतिम मैच लॉर्ड्स में खेलेंगी।