आपकी आंखें आपकी पर्सनालिटी को दिखाती हैं। आंखें जितनी फ्रेश होती है उतना ही आप भी कॉन्फिडेंट फील करते हैं, लेकिन अगर आपकी आंखें लाला हो रही हैं उनमें से पानी आ रहा है तो आप काफी परेशान हो जाएंगे। यह एक तरीके की एलर्जी होती है जो धूल मिट्टी से हो जाती है। वहीं आज हम बताने जा रहे हैं आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिससे ये समस्या एक दम खत्म हो जाएगी।
ये भी पढ़े :- टमाटर को चेहरे पर लगाने से मिलेगा फेशियल जैसा ग्लो, जानिए कैसे करना है इस्तेमाल ?
इन घरेलू नुस्खों का करें प्रयोग
अगर आपकी आंखों से पानी बन रहा है और एलर्जी होने लगी है तो कोशिश करें कि पानी सही मात्रा में पिएं।
आंखों में दर्द होने पर आप स्टीम लें। सिर ढककर स्टीम लेने से आपको काफी रिलैक्स मिलता है।
आंखों के ऊपर खीरा रखने से काफी लाभ मिलता है। ये आंखों को ठंडा रखता है। इससे आंखों की जलन भी खत्म हो जाती है और आंखों का दर्द भी कम हो जाता है।
आलू भी आंखों को राहत देने के लिए काफी फायदेमंद है। आप आलू का स्लाइस कट करें इसे फ्रीज में रख दें। इसके बाद आप इसे आंखों पर लगाएं इससे आंखों को काफी रिलैक्स मिलता है।
गुलाबजल का करें प्रयोग ये आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है। रोजाना अगर आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपकी आंखों की हमेशा चमक बरकरार रखेगा।