
Trending
Bihar के राज्यपाल फागु चौहान ने पीएम मोदी से की मुलाक़ात, बिहार की सियासी हाल पर हुई चर्चा
ब्रेकिंग :
पटना : बिहार के राज्यपाल फागु चौहान(Fagu Chauhan) आज यानि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) से मिले। बिहार में सरकार बदले के बाद से राज्यपाल और प्रधानमंत्री की ये पहली मुलाकात है। यही कारण है कि इस मुलाकात को काफी अहम मना जा रहा है। ऐसा मना जा रहा है कि बिहार के सियासी हाल को लेकर दोनों के बीच चर्चाएँ हुई है। राज्यपाल फागु चौहान ने प्रधानमंत्री को बिहार के राजनीतिक हालात से अवगत कराया।