Jammu and Kashmir : आज लद्दाख दौरे पर जाएंगे सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे…
जम्मू कश्मीर : सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे(Manoj Pandey) आज लद्दाख दौरे पर रहेंगे। वहां वो चीन के सीमावर्ती गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स(Gogra-Hot Springs) इलाके से जारी सेना की वापसी प्रक्रिया का जायजा लेंगे। बता दें कि, भारत और चीन हाल ही में इस इलाके से सेना की वापसी के रजामंद हुए हैं। वहीं सैन्य सूत्रों ने बताया कि, 17 जुलाई को दोनों देशों के बीच हुई 16वें दौर की कमांडर स्तरीय वार्ता में सहमति के बाद शुक्रवार से गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स (PP-15) से दोनों पक्षों की सैन्य टुकड़ियों वापस बुला ली गयीं।
ये भी पढ़े :- लेवाना होटल अग्निकांड : प्रमुख सचिव गृह को सौंपी गई की जांच रिपोर्ट, एलडीए के इन अधिकारियों के नाम शामिल
दरअसल, दोनों पड़ोसी देशों के बीच मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में उस वक्त तनाव पैदा हुआ था, जब चीन ने मनमाने ढंग से इलाके में अपनी सेना तैनात कर दी थी। भारत चीन की सेना पेट्रोलिंग पाइंट 15 में आमने-सामने आ गई थी। शुक्रवार को चीन व भारतीय विदेश मंत्रालय ने पीपी-15 से सेना की वापसी की पुष्टि की थी। और कहा था कि, गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स पर 8 सितंबर से ही दोनों सेनाओं की ओर से पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि 12 सितंबर तक दोनों सेनाएं इस जगह को खाली कर देंगी।