मच्छर भगाने के लिए शख्स ने अनोखा तरीका किया इज़ात, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियों ..
भारतीयों को हमेशा से ही जुगाड़ के लिए जाना जाता है। इसी कड़ी में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे मच्छरों को भगाने के लिए एक अनोखा जुगाड़ इज़ात किया गया। यह जुगाड़ लोगों को खासा पसंद आ रहा है, जिसकी वजह से यह वीडियों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियों में मच्छरों को भगाने के लिए नीम के पत्तों को जलाया गया है
नीम के पत्तों को जलाकर मच्छरों को भगाया जाता है। इसके धुंए से मच्छर भाग जाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ने गौशाला से मच्छरों को भागने के लिए नीम के पत्तों को जलाया। इससे धुंआ तो हुआ पर मुश्किल थी इस धुंए को गौशाला के कोने- कोने में फैलाना। इसके लिए शख्स ने अपना जुगाड़ू दिमाग लगाया और पल भर में इस समस्या का समाधान भी खोज लिया।
‘इनोवेशन’ में हमारा कोई मुक़ाबला नहीं. pic.twitter.com/YvHISTFAiE
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) September 9, 2022
पंखे की मदद से फैलाया धुंआ
जहां टेबल फैन गर्मियों में हवा करने में इस्तेमाल किया जाता है, वहीं शख्स ने घर का टेबल फैन इस काम के लिए अलग ही तरह से इस्तेमाल कर लिया। शख्स ने पंखे की मदद से पूरी गौशाला में धुंआ फैला दिया। देखते ही देखते गौशाला के कोने- कोने में नीम का धुंआ फैल गया और शख्स का काम बन गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर @AwanishSharan की आईडी से शेयर किया गया है। वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 1लाख 90 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।