श्रीनगर के डाउनटाउन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया इंडोर स्टेडियम का शुभारंभ, कहा – ”डाउनटाउन इंडियन स्पोर्टिंग हीरेाज का नया पता”
जम्मू : भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के युवाओं में खेल का जज्बा देखते ही बनता है। ऐसे उनके इस जज्बे को उड़ान देने के लिए बुधवार को प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कट्टरपंथियों के गढ़ कहे जाने वाले श्रीनगर में इंडोर स्टेडियम का शुभारंभ किया है। बताया जा रहा यह स्टेडियम चार करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
ये भी पढ़े :- बड़ा हादसा: आपस में भिड़ीं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के काफिले की गाड़ियां, एंबुलेंस हुई क्षतिग्रस्त
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि, ”मुझे स्थानीय लोगों ने बताया कि 75 वर्षों में आज तक कोई राज्य का मुखिया इस क्षेत्र में नहीं आया। पहली बार राज्य का मुखिया डाउनटाउन में आया है। अब इस क्षेत्र के युवा भी खेल के माध्यम से जीवन में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि इससे पहले डाउनटाउन पूर्व में अन्य कारणों से जाना जाता था। मैं समझता हूं कि अब अतीत को त्याग दिया गया है और यह डाउनटाउन इंडियन स्पोर्टिंग हीरेाज का नया पता बन गया है।”
ये भी पढ़े :- कैबिनेट ने “पीएम श्री” योजना को दी मंजूरी, NCP के तहत 14,600 विद्यालयों का होगा कायाकल्प ..
पिछले दो वर्षों में बड़ी संख्या में डाउनटाउन श्रीनगर के युवाओं ने खेलों को अपनाया है और पेशेवर खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। युवा प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने के लिए कुल 12 स्पोर्ट्स फील्ड तथा मिनी स्टेडियम डाउनटाउन के अनेक हिस्सों में विश्व-स्तरीय सुविधाओं के साथ अपग्रेड किए गए हैं। वह दिन दूर नहीं है जब डाउनटाउन श्रीनगर के खिलाड़ी ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।