इस तारीख से बंद होने जा रहे हेमकुंड साहिब के कपाट, अब तक दो लाख अधिक श्रद्धालु कर चुके है दर्शन
उत्तराखंड : उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए 10 अक्तूबर से बंद किये जा रहे है। आपको बता दे की 22 मई से हेमकुंड की यात्रा की शुरुआत की गयी थी। यात्रा शुरू होने के बाद तकरीबन दो लाख पंद्रह हजार श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब के दर्शन कर चुके है।
फूलों की घाटी आने वाले यात्रियों ने भी हेमकुंड साहिब में अपनी उपस्थिति दर्ज की। इसके अलावा राज्य के सभी धामों में आए श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा सुखद रूप से संपन्न की। राज्य में इस बार उम्मीद से बढ़कर यात्री पहुंचे हैं। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्र्स्ट की ओर से बताया गया कि 10 अक्तूबर को दोपहर 01 बजे हेमकुंड साहिब के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़े :- शिवसेना ने किया कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का समर्थन, कहा- भाजपा को लगता है डर
यात्रियों की संख्या को देखते हुए ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि, ”इस वर्ष उम्मीद से अधिक श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंचे हैं। यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान ट्रस्ट की ओर रखा गया। कहा कि दस अक्तूबर तक यात्रा चलेगी इसलिए यात्री दर्शन के लिए आ सकते हैं।”