नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत का लुडिंग काउंटी आज भूकंप के तेज झटकों से सहम उठा। दोपहर 12:25 बजे आए भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई।
भूकंप का केंद्र 29.59 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 102.08 डिग्री पूर्वी देशांतर में 16 किमी की गहराई पर थी। तिब्बत से सटे सिचुआन प्रांत को भूकंप से अधिक खतरा बना रहता है।
Breaking: चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुँचीं बांग्लादेश की PM शेख हसीना
बता दें कि, भूकंप का केंद्र वो स्थान होता है जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से धरती हिलने लगती है। इस स्थान पर या इसके आसपास के क्षेत्रों में भूकंप का असर ज्यादा होता है। अगर रिक्टर स्केल पर 7 या इससे ज्यादा की तीव्रता वाला भूकंप है। तो आस-पास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है।