सीएम योगी का रामपुर दौरा आज, रामपुर वासियों को दे सकते हैं बड़ी सौगात
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रामपुर के वासियों को रिटर्न गिफ्ट देंगे।
रामपुर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सौगात देंगे
रामपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रामपुर दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा में भाजपा को जीत दिलाने के बाद पहली बार रामपुरा आ रहे हैं। रामपुर को लोकसभा में भाजपा को जीत दिलाने के बदले आदमी को मंत्री योगी आदित्यनाथ रामपुर को बड़ी सौगात दे सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रामपुर के वासियों को रिटर्न गिफ्ट देंगे। मुख्यमंत्री योगी रामपुर के फिजिकल कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे और इस दौरान वह कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।
दिल्ली: राजौरी गार्डन में लगी भीषण आग, दमकल ने आग पर पाया काबू
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में भाजपा को जिताने के बदले रामपुर को रिटर्न गिफ्ट देने की बात कही थी। मुख्यमंत्री रामपुर को रिटर्न के देने की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि इस संबंध में प्रशासन में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव दिए हैं।प्रशासन ने मुख्यमंत्री को प्रस्ताव दिया है कि रामपुर में लकड़ी कार्य को बढ़ावा देने के लिए प्लाइवुड इंडस्ट्री पाक बनाने के साथ ही बिलासपुर में फूड प्रोसेसिंग पार्क बनाया जाए। इतना ही नहीं आम को बढ़ावा देने के लिए शाहबाद में आम प्रसंग का संयंत्र बनाया जाए साथी वॉल्यूम का कारोबार बढ़ाने की परियोजना भी शामिल है।
सीएम योगी की सुरक्षा व्यवस्था में लगेंगे 3000 से अधिक जवान
योगी आदित्यनाथ आज रामपुर दौरे पर आ रहे हैं उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली। बता दें कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में 3000 जवान तैनात रहेंगे इसमें जिले के थानों के अलावा गैर जिलों से भी फोर्स बुलाई गई है।मुख्यमंत्री स्तर से लेकर मुख्यमंत्री के रूप पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा | मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सुरक्षा का जायजा लिया और फिजिकल मैदान में जवानों और अधिकारियों को पूरी सतर्कता से ड्यूटी करने के दिशा निर्देश दिए।