TrendingUttar Pradesh

यूपी: भाजपा के पूर्व विधायक राम नरेश का निधन, दो माह से थे बीमार

इलाज के दौरान नरेश रावत का एक अस्पताल में निधन हो गया।

 रावत बाराबंकी से एक बार एमएलसी भी रहे 

रायबरेली: भाजपा के पूर्व विधायक राम नरेश रावत का आज इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। रावत के निधन से उनके समर्थक काफी दुखी हैं। बता दें कि नरेश रावत काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका पीजीआई में इलाज जारी था। शुक्रवार को लिवर ट्रांसप्लांट कराने के लिए वह अपने परिवार जनों के साथ दिल्ली गए थे | वही इलाज के दौरान नरेश रावत का एक अस्पताल में निधन हो गया।

आपको बता दें कि विधायक राम नरेश रावत माता बाराबंकी के रामनगर निवासी हैं वर्तमान में बाराबंकी मुख्यालय पर ही इनका आवास है। वर्ष 2017 बछरावां विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से विधायक चुने गए थे और पहली बार विधायक बने। इससे पहले राम नरेश रावत बाराबंकी से एक बार एमएलसी भी रहे।

सीएम योगी का रामपुर दौरा आज, रामपुर वासियों को दे सकते हैं बड़ी सौगात

जीवन काल में कानूनी की पढ़ाई पढ़ने के बाद या अधिवक्ता हुए लेकिन प्रैक्टिस मन का मन नहीं लगा उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत समाज सेवा से शुरू की थी। समाज सेवा में कार्य करते हुए उन्होंने ऊसर सुधार योजना में काम किया। इस योजना का विस्तार करके उन्होंने बाराबंकी जनपद के अलावा रायबरेली अमेठी लखनऊ समेत विभिन्न जनपदों में करते हुए उसे सुधार योजना से जुड़ा था।

बछरावां से विधायक रहे राम नरेश रावत के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर है। विधायक श्याम सुंदर भारती, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू नगर पंचायत अध्यक्ष साहू भाजपा नेता विद्यासागर अवस्थी समेत कई लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: