
नई दिल्ली: देश में लगातार बढ़ती जा रही मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस आज दिल्ली के रामलीला मैदान में केंद्र सरकार के खिलाफ ‘मंहगाई पर हल्ला बोल’ रैली का आयोजन करेगी। इसमें बेरोजगारी और आवश्यक वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर यानि जीएसटी में बढ़ोत्तरी को लेकर भी सरकार को घेरा जाएगा।
पीएम मोदी 8 को करेंगे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन…
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी यानि AICC की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यालय से सुबह 9 बजे से बसें चलनी शुरू हो जाएंगी। कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता सुबह करीब 10 बजे पार्टी मुख्यालय से बस में बैठकर रामलीला मैदान के लिए रवाना होंगे। राहुल गांधी भी उसी बस में बैठकर रैली में जा सकते हैं।