![](/wp-content/uploads/2022/06/delhi-rain-mansoon_2018062015484449.jpg)
Weather : तापमान में गिरावट, बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 24 घंटे मैं बारिश को भी लेकर अलर्ट जारी किया है।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना के साथ हल्की बारिश की आशंका व्यक्त की है। वर्षा से किसानों की फसल को लाभ मिलने की उम्मीद है तो वहीं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 24 घंटे मैं बारिश को भी लेकर अलर्ट जारी किया है।
UP: प्रदेश में डायरिया का प्रकोप, फैलने लगा संक्रमण
किसानों का मानना है कि ऐसी बारिश होती रही तो उनकी फसल का होने वाला नुकसान कम होगा। फसल का उत्पादन बेहतर होगा। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है वहीं गर्मी व उमस से बेहाल लोगों के लिए लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।
आज हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विभाग ने पूर्व अनुमान जताया है कि सोमवार को भी बदल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश हो सकती है। बारिश ना होने से किसानों की धान की फसल को नुकसान हो रहा है। वहीं प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश से किसानों को थोड़ी राहत मिली है।