TrendingUttar Pradesh

UP: प्रदेश में डायरिया का प्रकोप, फैलने लगा संक्रमण

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में संक्रामक बीमारियां फैली हुई है बारिश के पहले सावधानी नहीं बरतने का नतीजा

  • प्रदेश में अब तक दर्जनों मौतें

यूपी: उत्तर प्रदेश में बारिश (rain)के बाद  डायरिया (diarea) जानलेवा हो गया है। दरिया के चलते अब तक प्रदेश में 1 दर्जन के करीब लोगों की मौत हो चुकी है डायरिया से इतनी बड़ी संख्या में मौत कई साल बाद हुई। इसके पीछे साफ सफाई में लापरवाही मूल कारण बताया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश के ज्यादातर जिलों में संक्रामक बीमारियां फैली हुई है बारिश के पहले सावधानी नहीं बरतने का नतीजा है कि डायरिया डिप्थीरिया जैसी बीमारियां लोगों की जान ले रही हैं। दरिया को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाने का दावा किया जाता है लेकिन यह दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं इसका प्रमाण यह है कि इस साल मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ रहा है।

स्वास्थ्य विभाग(health department) के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल से जुलाई 2022 तक डायरिया के 358 मरीज मिले थे जिनमें 9 लोगों की मौत हुई थी जबकि अकेले अगस्त माह में 600 के करीब मरीज मिले जिसमें 8 लोगों की मौत हो चुकी है इस तरह कुल अब तक डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई है।

MP: संघ के रास्ते पर कांग्रेस, फीडबैक जुटाने के लिए नियुक्त करेगी संगठन मंत्री

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

डायरिया वायरस और बैक्टीरिया की वजह से होती है। बारिश के मौसम में इसका असर ज्यादा देखने को मिलता है। जिन इलाकों में सीवर के बीच से पेयजल पाइप लाइन गुजरती वहां बीमारी फैलने की आशंका ज्यादा होती है। डायरिया होने पर तत्काल ओआरएस का घोल लेना चाहिए पानी या जूस का सेवन करते रहने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: