चाय के इस्तेमाल से दूर हो जाएंगी चेहरे की झाइयां, जानिए प्रयोग का सही तरीका …
सबसे पहले कोई देखता है तो हमारा फेस ही सामने से दिखता है। जिसका खास होना बेहद जरूरी है। अगर हम अपने फेस का ध्यान नहीं देंगे तो ये और भी ज्यादा डल लगने लगता है। अगर ध्यान नहीं देंगे तो चेहरा और भी खराब दिख सकता है। आंखों के नींचे काले घेरे और झाइयां आपके आपकी खूबसूरती छीन सकती हैं तो चलिए आज हम आपको चाय का एक अलग यूज दिखाते हैं इस चाय के लगाने से आपका चेहरा एक दम दमक जाएगा। बता दें कि यह चाय कोई और नहीं बल्कि ग्रीन टी है।
ये भी पढ़े :- पैरों को रखना चाहते है हमेशा खूबसूरत, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खा
कैसे करें इसका इस्तेमाल
एक बड़ा चम्मच ग्रीन टी लीजिए एक छोटा चम्मत शहद लीजिए। इसमें विटामिन ई का कैप्शूल मिलाएं। इससे चेहरे की मसाज करें थोड़ी देर लगे रहने दें इसके बाद आप पानी से मुंह धो दें।
दूसरे तरीके में आप एक कप ग्रीन टी में एलोवेरा जैल, गुलाब जल को मिक्स करके लगाएं 15 मिनट तक फेस की मसाज करे। ये आपके फेस को ग्लोइंग बना देगा।
तीसरे तरीके में आप ग्रीन टी में नींबू का रस मिलाएं इसमें विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं इससे मसाज करने पर यह चेहरे तो दमका देगा।