
स्पोर्ट्स डेक्स : एशिया कप क्रिकेट का आज से आगाज़ हो जाएगा। इस टूर्नामेंट में 15 दिन के अंदर 13 मैच खेले जाएंगे। पहले दोनों ग्रुप में टीमें दो-दो मैच खेलेंगी और सबसे नीचे रहने वाली टीम बाहर हो जाएगी।
इसके बाद सुपर चार के मुकाबले खेले जाएंगे। यहां बेहतर प्रदर्शन करने वाली दो टीमें फाइनल खेलेंगी। आज पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ग्रुप-बी में खेला जाएगा। इसे बाद दूसरा मैच और भारतीय टीम का पहला मुकाबला 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ होगा। सभी निगाह विराट कोहली पर होगी, जो फॉर्म में लौटने को बेताब होंगे। कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल के प्रदर्शन पर भी फोकस रहेगा। इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भारतीय टीम को कमी खल सकती है।
ये भी पढ़े :- नीरज चोपड़ा एक बार फिर से रचा इतिहास, लुसाने डायमंड लीग जीतने वाले बने पहले भारतीय …
बांग्लादेश की टीम सबसे छोटे प्रारूप में विश्वकप के बाद से ही संघर्ष कर रही है। ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के रूप में टीम के लिए चुनौती बड़ी है। भारत के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीराम उनके तकनीकी सलाहकार बने हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ स्पिन कोच का अनुभव भी रहा है।
वहीं क्वालिफायर टीम हांगकांग ने चौथी बार एशिया कप में हिस्सा ले रही है। ओमान में हुए क्वालिफायर में उसने संयुक्त अरब अमीरात को हराकर टिकट हासिल किया है। इस टीम को भारत और पाकिस्तान के मुश्किल ग्रुप में रखा गया है। बता दें कि ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग और ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान टीम को रखा गया है।