
ब्रेकिंग : देश के 49वें CJI बने जस्टिस यूयू ललित, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
ब्रेकिंग
दिल्ली : देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस उदय उमेश ललित(Uday Umesh Lalit) ने शपथ ली है। वे दो महीने दो हफ्ते यानी कुल 75 दिन तक सुप्रीम कोर्ट की अगुआई करेंगे। आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू(Draupadi Murmu) ने न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित को भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई।
Delhi | Justice Uday Umesh Lalit takes oath as The Chief Justice of India at Rashtrapati Bhavan in the presence of President Droupadi Murmu pic.twitter.com/dxPMsS4IYE
— ANI (@ANI) August 27, 2022
आपको बता दे की , जस्टिस यूयू ललित ने न्यायपालिका के प्रमुख के तौर पर 74 दिनों के कार्यकाल के दौरान तीन क्षेत्रों पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि, ”वे यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे कि सुप्रीम कोर्ट में कम से कम एक संविधान पीठ साल भर काम करे। शनिवार को 49वें CJI बनने वाले जस्टिस ललित ने कहा कि अन्य दो क्षेत्र हैं – शीर्ष अदालत में सुनवाई के लिए मामलों को सूचीबद्ध करना और जरूरी मामलों को मेंशन करना।”
ये भी पढ़े :- आज साबरमती रिवरफ्रंट का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जस्टिस ललित ने कहा कि, ”जिन क्षेत्रों में वह काम करना चाहते हैं उनमें से एक संविधान पीठों के समक्ष मामलों की सूची और विशेष रूप से तीन जजों की पीठ को भेजे गए मामलों के बारे में है। मामलों की लिस्टिंग करने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, अतिआवश्यक मामलों को मेंशन करने के संबंध में वह निश्चित रूप से गौर करेंगे।”