चेतेश्वर पुजारा ने बनाया रिकॉर्ड, कोहली और बाबर आजम को छोड़ा पीछे
टीम की कप्तानी कर रहे पुजारा ने अपनी आक्रामक पारी में 20 चौके और दो छक्के लगाये।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में मंगलवार को अपना तीसरा शतक लगाया है। पुजारा ने ससेक्स के लिए खेलते हुए पिछले पांच गेम में तीसरा शतक जड़ा है। इस शतक के साथ ससेक्स के कप्तान भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए एक खास लिस्ट में विश्व क्रिकेट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।ससेक्स का प्रतिनिधित्व कर रहे पुजारा की 90 गेंद में 132 रन की आतिशी पारी से टीम ने मिडिलसेक्स के खिलाफ 50 ओवर में चार विकेट पर 400 रन बनाये। टीम की कप्तानी कर रहे पुजारा ने अपनी आक्रामक पारी में 20 चौके और दो छक्के लगाये।
मायावती ने अखिलेश पर बोला हमला, कहा- जेल में मुस्लिम नेताओं से मिलने क्यों नहीं जाते
सलामी बल्लेबाज टॉम एलसोप ने 155 गेंद में 189 रन की पारी खेली। पुजारा और एलसोप ने तीसरे विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी की।इस दमदार पारी के साथ पुजारा ने विराट कोहली और बाबर आजम दोनों को पीछे छोड़ते हुए लिस्ट ए क्रिकेट में कम से कम 100 पारियों में दूसरा सबसे बेहतर औसत दर्ज करने का रिकॉर्ड दर्ज किया है। पुजारा अपने करियर में 109 पारियों में 57.48 के वर्तमान औसत के साथ सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज माइकल बेवन (385 पारियों में 57.86) से पीछे हैं। बाबर 153 पारियों में 56.56 के औसत के साथ दूसरे और कोहली 286 पारियों में 56.60 के औसत के साथ दूसरे स्थान पर हैं।