Raju Srivastava Health Updates : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आया सुधार, डॉ. ने बताया कब तक आएगा होश
इंटरटेनमेंट डेस्क : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव(Raju Srivastava) पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के एम्स(AIIMS) में भर्ती हैं। दरअसल, 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच कॉमेडियन की सेहत को लेकर अपडेट आया है।
ये भी पढ़े :- गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग मूवी डेट पर स्पॉट हुए अभिनेता ऋतिक रोशन, देखे वीडियो …
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। यदि ऐसे ही सुधार होता गया तो डॉक्टर्स एक या दो दिन में धीरे-धीरे कुछ घंटों के लिए वेंटीलेटर हटा सकते हैं। इसके साथ ही डॉक्टर्स ने राजू श्रीवास्तव को होश में आने में करीब दो हफ्तों से ज्यादा का समय लग सकने की बात कही है। अभी भी कॉमेडियन आईसीयू में भर्ती हैं और इलाज जारी है।