दिल्ली : आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए , दावा किया है कि भाजपा की ओर से उन्हें ‘आप’ छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिला है। सिसोदिया ने ट्वीट के जारी इस बात का खुलासा करते हुए लिखा कि, अगर वे भाजपा में आते हैं तो सीबीआई-ईडी के केस बंद करा दिए जाएंगे।
इसके साथ ही सिसोदिया ने अपने ट्वीट ने लिखा कि, ”वे महाराणा प्रताप के वंशज हैं, राजपूत हैं। सर कटा लेंगे लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने नहीं झुकेंगे।”
सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो।’
मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे
मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो”
वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी भाजपा पर निशाना साधा था। केजरीवाल ने कहा कि, ”भाजपा नीत सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने और चुनी हुई सरकारों को गिराने के तरीकों की साजिश रचने में लगी है, जबकि लोग आसमान छूती महंगाई और रुपये में गिरावट से जूझ रहे हैं।”
ये है मामला …
गौरतलब है कि, सिसोदिया दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई की जांच के घेरे में हैं। इस संबंध में दर्ज किए गए मामले के आरोपियों में से वे एक हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को आबकारी नीति की जांच के सिलसिले में सिसोदिया के घर समेत 31 ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।