असम पुलिस ने अल-कायदा के दो आतंकियों को किया गिरफ्तार…
असम पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बीती रात दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।इन दोनों संदिग्धों के अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। पुलिस ने बताया दोनों को गोलपारा जिले से गिरफ्तार किया गया है। दोनों से लगातार पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़े :- सीबीआई की बड़ी कार्यवाही, सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी, विदेश यात्रा पर लगी रोक
जांच एजेंसी लंबे समय से ऑपरेशन में लगी थीं
पुलिस ने बताया कि, एक संदिग्ध को कोलकाता से, जबकि दूसरे को असम के बारपेटा से गिरफ्तार किया गया है। वे राष्ट्र-विरोधी और टेरर फंडिंग गतिविधियों में शामिल थे। इन आतंकियों के बैंक अकाउंट की भी जांच की जा रही है।
इधर, असम के एडिशनल DGP ने कहा कि असम पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियां लंबे समय से इस ऑपरेशन में लगी हुई थीं, जिसके बाद यह सफलता मिली है। बता दें कि एक दिन पहले ही यानी बुधवार को असम पुलिस ने एक स्लीपर सेल का भी भंडाफोड़ किया था। वह बांग्लादेशी आतंकी को अपने घर में पनाह दे रहा था।