
76th Independence Day : उत्तराखंड में स्वतन्त्रता दिवस की धूम, सीएम धामी ने किया ध्वजारोहण
देहरादून : स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्ष गाँठ के पावन अवसर पर उत्तराखंड में आजादी का जश्न देखते ही बन रहा है। सुबह से ही लोग तिरंगा लिए भारत माता की जय का उद्घोष कर रहे हैं। लगभग हर वाहन और भवन पर तिरंगा फहरा रहा है।इसके साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर सोमवार को देहरादून के परेड मैदान में ध्वजारोहण किया। इसके बाद वह ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में ध्वजारोहण करने पहुंचेगे ।
ये भी पढ़े :- स्वतंत्रता दिवस: सीएम योगी ने राजधानी में किया ध्वजरोहण
सुबह 8:30 बजे सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी और कहा कि आज पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आज से देश का अमृतकाल शुरू हो रहा है। 25 सालों में देश को शिखर पर ले जाने में सबको अपना योगदान देना होगा।
ये भी पढ़े :-Independence Day: विधानभवन के पास वाहनों की नो एंट्री
मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण करने के पश्चात सीएम धामी भाजपा मुख्यालय और फिर परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया। दोपहर 12:10 बजे मुख्यमंत्री गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में ध्वजारोहण करेंगे।