दिल्ली : दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल असिस्टेंट वायरलेस ऑपरेटर (AWO)/टेली प्रिंटर ऑपरेटर (TPO) तथा कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर आवेदन करने वाले अभियार्थियों को तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए। कर्मचारी चयन आयोग ने इन परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया है।
आयोग की ऑफिसियल वेबसाईट पर दी गयी जानकारी के मुताबिक़, कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के 1411 पदों पर भर्ती के लिए पहले चरण की परीक्षा 21 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी। जबकि हेड कॉन्स्टेबल AWO/TPO के 857 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 27 और 28 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा। यह उम्मीद जताई जा रही है कि इन परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा के शहर और तारीख की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले दी जा सकती है और उनका एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जा सकता है।
ये भी पढ़े :- यूपी: सीएम योगी आदित्यनाथ को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
ऐसे यदि कभी ऐसा हो की इनमें दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक आते है, तो उनमें से किस अभ्यर्थी की नियुक्ति होगी और वह भी किस प्रकार ? इसको लेकर टाई ब्रेकिंग फॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाएगा। दरअसल हेड कॉन्स्टेबल (AWO/TPO) की भर्ती में दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के समान मार्क्स आने पर उन अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी जिनकी उम्र अधिक होगी। अगर अभ्यर्थियों की उम्र भी समान होती है तो अल्फाबेट में जिस अभ्यर्थी का नाम पहले आएगा, उसे वरीयता दी जाएगी। कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) की भर्ती में भी टाई ब्रेकिंग के लिए इसी फॉर्मूले का इस्तेमाल किया जाएगा।