वीर दुर्गादास की 12 फिट ऊंची प्रतिमा के अनावरण के लिए राजस्थान पहुंचे रक्षामंत्री, बोले- मारवाड़ की धरती की हमेशा रक्षा की….
राजस्थान : महानायक वीर दुर्गादास की 385वीं जयंती के मौके पर उनकी 12 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया गया है। इस प्रतिमा के अनावरण के लिए शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह राजस्थान पहुंचे है। यहाँ पहुंचे रक्षामंत्री ने प्रतिमा का अनावरण किया। वीर दुर्गादास की यह भव्य प्रतिमा सालवा कला गांव में बनाई गई है। अष्टधातु से बनी इस प्रतिमा का वजन 1400 किलो है और उंचाई 12 फिट है। जोधपुर के एनआरआई समाजसेवी डॉ. दिलीप करण मुड़ी ने चंदा जुटाकर इस प्रतिका का निर्माण कराया है।
ये भी पढ़े :- यूपी: सीएम योगी आदित्यनाथ को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए राजनाथ सिंह(Rajnath Singh) ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ”मारवाड़ की धरती ने धर्म, धरा और ध्वजा की हमेशा रक्षा की है। इस धरती ने वीर दुर्गादास जैसे पुत्रों को जन्म दिया है। मारवाड़ के लोगों ने आक्रांताओं से इस धरती, संस्कृति सभ्यता और धरोहरों की रक्षा की है। उन्होंने कहा, मुझे हैरानी है कि मारवाड़ के वीर महापुरुष के गांव में इससे पहले उनकी इतनी भव्य प्रतिमा क्यों नहीं लगवाई गई। वीर दुर्गादासजी का व्यक्तित्व अद्भुत था, स्वामि भक्ति, ईमानदारी और शौर्य उनकी परिभाषा है।”
ये भी पढ़े :- Chhattisgarh : रेलवे ट्रैक पर मिला मंत्री टीएस सिंहदेव के भतीजे का संदिग्ध अवस्था में शव, पड़ताल में हुआ ये खुलासा
कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने प्रतिमा लगवाने के लिए समाजसेवी दिलीप करण की तारीफ करते हुए कहा की, ”दिलीप करण ने बहुत ही नेक काम किया है। 37 साल तक अमेरिका में रहने के बाद भी उन्हें अभिमान नहीं है। प्रतिमा लगाकर उन्होंने एक पुनीत कार्य किया है। इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के जोधपुर पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया था। इस दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत , सांसद पीपी चौधरी, राजेंद्र गहलोत और विनीता सेठ सहित अन्य नेता मौजूद थे।”