उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से जन जीवन प्रभावित, गंगोत्री हाइवे बंद
उत्तराखंड : उत्तराखंड में कहीं गर्मी औऱ उमस से सुकून दे रही है तो कहीं आफत बनकर बरस रही है। उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश से तबाही मचा रखी है। मूसलाधार बारिश से उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़े :- बीजेपी अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा का निधन, पार्टी नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
वहीं राज्य के कुमोला रोड में रात लगभग दो बजे 2 ज्वैलरी की दुकानें सहित 8 दुकानें बह गई है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी बह गया। पीएनबी के शाखा प्रबंधक चंचल जोशी ने बताया की बुधवार शाम को ही एटीएम में 24 लाख रुपये डाले गए थे।
ये भी पढ़े :- सीएम योगी, अखिलेश यादव समेत इन मंत्रियों ने बंधवाई राखी….
इधर, बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे( Gangotri Highway ) भी भूस्खलन के कारण नेताला और पकोड़ा नाला में मलबा आने से बंद हो गया है। आलम ये है कि, मसूरी में 5 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग(Mussoorie-Dehradun Road) पर जगह-जगह मलबा आ गया है। गज्जी बैंड के पास सड़क पर पेड़ गिर गए हैं।