
- कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार 7वां गोल्ड मेडल जीत ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास
स्पोर्ट्स डेस्क: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में मेंस हॉकी के फाइनल मुकाबले में भारत को करारी शिकस्त मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम 7-0 से हराया है। इससे कॉमनवेल्थ में भारत का गोल्ड जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया।
इससे पूर्व वर्ष 2010 और वर्ष 2014 में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत फाइनल में हार गया था। भारतीय टीम वर्ष 2014 के बाद कॉमनवेल्थ में कोई मेडल अपने नाम कर पाई है। खास बात है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों कॉमनवेल्थ फाइनल में टीम इंडिया एक भी गोल नहीं कर सकी। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार 7वां गोल्ड मेडल जीत लिया है। सन् 1998 से कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया को हॉकी के फाइनल में परास्त नहीं कर सकी है।
महाराष्ट्र कैबिनेट का विस्तार कल, चंद्रिकांत पाटिल समेत 15 मंत्री लेंगे शपथ