फ्रेंडशिप डे पर रिलीज हुआ ‘ऊंचाई’ का टीजर , फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएगे ये दिग्गज अभिनेता
आज यानी रविवार को फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेड किया जा रहा। वहीं बॉलीवुड में दोस्ती पर कई फिल्में बनी हैं। जिसमें दिस्ती की खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है। इसी कड़ी में मशहूर फिल्म डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने अपनी अपकमिंग फिल्म ”ऊंचाई’ का आज पोस्टर रिलीज कर दिया है।फिल्म ऊंचाई भी दोस्ती के ऊपर बनाई गई हैं। इस फिल्म में कई दिग्गज कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं। वहीं पोस्टर में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी को हिमालय में ट्रेकिंग करते हुए देखा जा सकता है।
ये भी पढ़े :- सोशल मीडिया पर रणवीर और आलिया ने साझा की मंदिर की तस्वीरें, फैंस ने पूछा- शादी हो गई क्या?
इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म
बताते चलें कि, ‘ऊंचाई’ फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली, आगरा, मुम्बई, लखनऊ, नेपाल और कानपुर में हुई है। इस फिल्म से निर्देशक सूरज बड़जात्या 7 सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। जैसा कि सालों से राजश्री की फिल्में एक पारिवारिक विरासत की परंपरा को निभाती आयी हैं, इस बार भी फिल्म ‘ऊंचाई’ के जरिये, ये फिल्म एक कम्पलीट फैमिली एंटरटेनर होने का वादा करती है। ये फिल्म 11 नवम्बर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।