नई दिल्ली: बर्मिंघम में चल रहे हैं कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पहलवानों के जलवे के बाद अब भारत की झोली में बॉक्सिंग में भी एक गोल्ड मेडल आ गया है। उम्मीद के मुताबिक भारत की नीतू धंधास गोल्डन पंच मार्ग 48 किलो भार वर्ग में पहला मेडल प्राप्त किया है। उन्होंने इंग्लैंड की बॉक्सर को मात देकर या मुकाम हासिल किया है।
भारतीय बॉक्सर के मुक्कों का इंग्लैंड के पास कोई जवाब नहीं था। नीतू को जजों ने ज्यादा अंक दिए।
मुख्यमंत्री के निर्देश, स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर होंगें 75 बस स्टैंड व 75 बसों का नामकरण
कामनवेल्थ गेम्स में नीतू ने भारत के लिए 14 गोल्ड मेडल जीता। दोनों के बीच आक्रामकता चरम पर दिखी लेकिन उस अकरम अत्ता के साथ जो संयम चाहिए था वह भारतीय बॉक्सर नीतू में देखा गया।