![](/wp-content/uploads/2022/08/Capture.jpg)
कांग्रेस से निष्कासित नेता कुलदीप बिश्नोई ने थामा भाजपा का दामन, सीएम खट्टर की मौजूदगी में बीजेपी में हुए शामिल
हरियाणा : पूर्व कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हो गये। कुलदीप बिश्नोई ने सीएम मनोहर लाल खट्टर(Manohar Lal Khattar) की मौजूदगी में दिल्ली में भाजपा को ज्वाइन किया है। बता दे की कुलदीप को कांग्रेस(Congress) पार्टी ने जून माह में पार्टी से निष्काषित कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद गुरूवार को अपने बेटे भव्य बिश्नोई(Bhavya Bishnoi), मां जसमा देवी(Jasma Devi) व पत्नी रेणुका बिश्नोई(Renuka Bishnoi) भी भाजपा(BJP) की सदस्यता ग्रहण की है ।
ये भी पढ़े :- बड़ी खबर : भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, स्टेशन पर बंद होंगे पूछताछ केंद्र, जानिए क्या है वजह ?
विधायक पद से इस्तीफा देने के की बात पर बोलते हुए कुलदीप ने कहा कि, ”आदमपुर हलका ने करीब 27 साल वनवास काटा है. अब हलका का वनवास खत्म हो गया है। आदमपुर हलका की जनता की मांग पर इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा था कि आदमपुर हलका की जनता ने जिस प्रकार से सदैव उनके परिवार को अपना आशीर्वाद दिया है, उसका मुकाबला और कोई हलका नहीं कर सकता है. इसलिए अब आदमपुर हलका की जनता को सत्ता में भागीदारी दिलाने का काम करना है।
उन्होंने कहा कि आदमपुर हलका के विकास में अब कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी और विकास के मामले में आदमपुर एक बार फिर उदाहरण बनेगा। कुलदीप बिश्रोई ने कहा था कि जिन लोगों ने आदमपुर हलका की जनता को बांटने का प्रयास किया और हलका को कमजोर करने का काम किया है, उनको अब जवाब देने का समय आ गया है।