
सीएम योगी का आजमगढ़ दौरा कल, जनसभा को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में विकास कार्य, लोक कल्याणकारी योजनाएं और कानून व्यवस्था को लेकर मंडली समीक्षा बैठक करेंगे
- लोकसभा उपचुनाव के बाद पहली बार जनसभा को संबोधित करेंगे
आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर कल वाराणसी जाएंगे। इस दौरान को कई अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री के काशी आगमन के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं वहीं प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल आजमगढ़ जाएंगे जहां वहां लोकसभा उपचुनाव के बाद पहली बार जनसभा को संबोधित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस में विकास कार्य, लोक कल्याणकारी योजनाएं और कानून व्यवस्था को लेकर मंडली समीक्षा बैठक करेंगे। वही इस बैठक में गाजीपुर चंदौली और जौनपुर जिले के अधिकारी इस बैठक में ऑनलाइन जुड़ेंगे।
यूपी: जगदीप धनखड़ के समर्थन पर डिप्टी सीएम ने बहन जी का जाताया आभार
आजमगढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल आजमगढ़ के दौरे पर हैं जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। मरी एयरपोर्ट से लेकर कलेक्ट्रेट और आईटीआई मैदान तक सड़कों के किनारे साफ सफाई का कार्य जारी है वही कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समीक्षा बैठक को देखते हुए उसे सजाने संभालने का कार्य किया जा रहा है।
आपको बता दें कि लोकसभा उपचुनाव में मिली पार्टी को जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का या जनपद में पहला दौरा है। इस दौरान उनके द्वारा आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित किया जाएगा।वहीं जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मशहूर संगीत घराने हरिहरपुर जा सकते हैं।