Entertainment

बॉलीवुड से हॉलीवुड में कदम जमा रही प्रियंका बनी चाची, पढ़ें दिलचस्प खबर

हॉलीवुड और गेम ऑफ थ्रोन की एक्ट्रेस सोफी टर्नर ने एक नन्ही परी को जन्म दिया है। जोनास परिवार में नन्हे मेहमान के आने की खुशी है। सोफी टर्नर एक लंबे समय से प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चाओं में थीं।

हालांकि जोनास परिवार में से किसी ने भी इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है। लेकिन अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी मिली है कि सोफी टर्नर और जो जोनास माता- पिता बन गए हैं।

https://www.instagram.com/p/Bvz5_6cB2zV/?igshid=121ps7vl3fx6d

 

टीएमजेड की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जो और सोफी ने अपनी बेटी का नाम भी रख दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची का नाम विला रखा गया है। मीडिया सोर्स से मिली जानकारी के मुताबिक सोफी ने बुधवार को लॉस एंजेलेस के एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था।

 

हॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी टर्नर और म्यूजिशियन जो जोनास 2016 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं साल 2018 में दोनों रेड कार्पेट पर साथ नजर आए। अमेरिका की एक बड़ी मैगज़ीन में दिए इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस सोफी ने बताया कि पहले उनके बॉयफ्रेंड और पति जो ने उन्हें प्रोपोज़ किया था।

https://www.instagram.com/p/B0I_yeqhycx/?igshid=ynmr0aliehr6

बॉलीवुड से हॉलीवुड में पैर जमा रही भारतीय अभिनेत्री उर्फ देसी गर्ल ने परिवार के सभी सदस्यों का दिल जीत लिया है। सोफी और प्रियंका की काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर दोनों की खूब तस्वीरें वायरल होती हैं। वैसे रिश्ते में सोफी प्रियंका की जेठानी हैं लेकिन उम्र में उनसे काफी छोटी हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: