स्पोर्ट डेस्क: टेबल टेनिस में भारत का पहला मेडल आ गया है। भारत ने फाइनल मुकाबले में पुरुषों के टीम इवेंट में सिंगापुर को हराकर ये खिताब अपने नाम किया है। टेबल टेनिस में भारतीय टीम की तरफ से हरमीत देसाई के सिंगल्स में 30 की जीत के साथ ही भारत ने सिंगापुर को इस फाइनल में 3-1 से हराकर यह खिताब जीता है। इससे पहले भारत ने 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम में दूसरी बार इसे वेंट का गोल्ड जीता था और तीसरी बार भारत ने गोल्ड जीत लिया है।
आपको बता दें कि फाइनल में भारत के लिए हरमीत देसाई और जी साथियों की जोड़ी ने डबल्स का अपना मुकाबला 3-0 से जीतकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद भारत की उम्मीदें अपनी सबसे अनुभवी और कामनवेल्थ गेम इतिहास के सबसे सफल भारतीय पढ़कर अचिंता शरत कमल पर थी जिन्होंने सिंगल मुकाबले में अजंता कड़ी टक्कर के बावजूद 4 गेम तक चले मैच में 1-3 से हार गए।
लेकिन अपने दूसरे गेम में उतरे जी साथियन पहले मुकाबले में हार गए। इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी और अगले तीनों गेहूं में जोरदार वापसी करते हुए मुकाबला 31 से जीता और भारत की बढ़त को 2-1 कर दिया।