
EntertainmentTrending
रणवीर सिंह के बाद अभिनेता आसिम रियाज ने भी कराया न्यूड फोटोशूट, देखे तस्वीरें …
बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणवीर सिंह(Ranveer singh) ने जब से एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया है तब से वह विवाद में फंस गए हैं। लोग रणवीर सिंह को उनके न्यूड फोटोशूट(nude photoshoot) के लिए काफी ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सेलिब्रिटी एक्टर को स्पोर्ट कर रहे हैं। इस बीच बिग बॉस फेम आसिम रियाज(asim riaz) ने भी अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आसिम ने कुछ भी नहीं पहना है। आसिम की ये तस्वीरें एक बार फिर इंटरनेट पर छा गई हैं।

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले आसिम को नया करना भारी पड़ गया है। आसिम के सपोर्ट्स की संख्या उनको ट्रोल करने वालों से काफी कम नजर आ रही है। नेटिजन्स उन्हें तरह-तरह से कमेंट कर फटकार लगाते दिखा रहे हैं। एक यूजर ने आसिम की तस्वीरों पर कमेंट कर लिखा,’रणवीर भइया ने सबको बिगाड़ दिया।’ दूसरे ने लिखा, ‘पूरा ही न्यूड हो जाता भाई।’ तीसरे ने लिखा,’ तू भी रणवीर हो रहा है भाई।’ वहीं एक अन्य ने आसिम को सबसे बड़ा फ्लॉप सेलिब्रिटी बताते हुए लिखा, ‘बिगेस्ट फ्लॉप सेलिब्रिटी एवर सीन। बहुत ही बेवकूफ।’ इनके अलावा कुछ यूजर्स उनकी तस्वीरों पर भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं।