दो सालों बाद राजस्थान में हुई छात्रसंघ चुनाव को घोषणा, 26 अगस्त को किया जाएगा मतदान, जानिये कब होगी मतगणना ?
जयपुर : दो सालों से छात्रसंघ चुनाव(student union election) का इन्तजार कर रहे राजस्थान के छात्रों का इंतजार खत्म हुआ है। सीएम अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) की घोषणा के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने छात्रसंघ चुनाव की तारीख जारी की है। जिसके साथ ही प्रदेश भर में 26 अगस्त को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। इसके साथ 27 अगस्त को मतगणना की जाएंगी। छात्रसंघ चुनाव राजस्थान यूनिवर्सिटी(Rajasthan University) सहित प्रदेश की करीब 15 यूनिवर्सिटी और 400 से अधिक सरकारी और करीब 500 प्राइवेट कॉलेजों में होंगे।
ये भी पढ़े :- Breaking: महेंद्र भट्ट बने उत्तराखंड भाजपा के नए अध्यक्ष
शिक्षा विभाग(education Department) की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम की सारिणी के मुताबिक , 18 अगस्त को मतदाता सूचियों का प्रकाशन होगा। इन सूचियों पर 20 अगस्त तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। इसके बाद 20 अगस्त को ही अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा. वहीं, 22 अगस्त को नामांकन दाखिल होंगे और उसी दिन नामांकन की जांच के बाद आपत्तियां ली जाएंगी। अगले दिन 23 अगस्त को वैध नामांकन सूचियों का प्रकाशन होगा और उसके बाद नाम वापसी हो सकेगी। नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। इसके बाद 26 को मतदान और 27 के मतगणना होगी। मतगणना के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी।
इस वजह से दो साल के लिए स्थगित हुए थे छात्रसंघ चुनाव
कोरोना महामारी की वजह से दो साल तक छात्रसंघ चुनाव का आयोजन नहीं किया गया। कोरोना संक्रमण के खतरे और प्रदेश की कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में समय से एडमिशन शुरू नहीं होने के कारण राज्यपाल की ओर से गठित कमेटी ने भी छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने का सुझाव दिया था। इसके बाद कोरोना महामारी में आने के बाद बीते साल छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग उठाई थी। इसको लेकर छात्रों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया था। लेकिन उस समय ज्यादा हो जाने की वजह से छात्रसंघ चुनाव को न आयोजित करने का फैसला लिया गया था । अब दो साल बाद चुनावों की घोषणा के बाद छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है। प्रदेशभर के कॉलेजों और विश्वविद्यालयो में लाखों स्टूडेंट्स छात्रसंघ चुनावों से जुड़ते है। अकेले राजस्थान यूनिवर्सिटी में ही 28 हजार छात्र वोटर हैं।
ये भी पढ़े :- बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
15 विश्वविद्यालयों और 1 हजार कॉलेजों में होंगे चुनाव
प्रदेश के सबसे बड़े विश्विद्यालय राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर, कोटा विश्वविद्यालय कोटा, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर,पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर, महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर, राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर, गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा, हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय जयपुर, डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर और एम.बी.एम. विश्वविद्यालय जोधपुर में छात्रसंघ चुनाव होंगे. इसके अलावा साथ ही प्रदेश के करीब 400 सरकारी और 500 से अधिक प्राइवेट कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव होंगे.