IndiaIndia - WorldTrending

मानसून सत्र : राज्यसभा में हंगामा और नारेबाजी के चलते तृणमूल, डीएमके और माकपा सहित 5 दलों के 19 सांसद निलंबित

नई दिल्ली : मानसून सत्र9monsoon session) के दौरान राज्यसभा में हंगामा और नारेवाजी करने पर 19 विपक्षी सांसद सप्ताह के शेष सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है । जानकारी के मुताबिक़, निलंबित सांसदों में सबसे अधिक संख्या तृणमूल कांग्रेस से है. टीएमसी के मौसम नूर, सुष्मिता देव, शांता छेत्री, डोला सेन, शांतनु सेन, अभि रंजन बिस्वास और मोहम्मद नदीमूल हक अब सप्ताह के शेष सत्र में ये सभी सांसद शामिल नहीं हो सकेंगे।

ये भी पढ़े :- मऊ: जेल में बंद मुख़्तार अंसारी के बेटे अब्बास और पत्नी भगोड़ा घोषित,पुलिस ने दी ये चेतावनी

वहीं, डीएमके से हामिद अब्दुल्ला, एस. कल्याणसुंदरम, आर. गिररंजन, एन.आर. एलेंगो, एम. शनमुगम, एनवीएम सोमु कनीमोझी को सस्पेंड किया गया है, जबकि माकपा से ए.ए. रहीम, वी. शिवदासन, भाकपा से संदोष पी. कुमार और टीआरएस से बी. लिंगैया यादव, रविहंद्रा वड्डिराजू और दामोदर राव देवकोंडा को सदन से निलंबित किया गया है।

विपक्ष के दल सांसदों के निलंबित होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि, ”संसद को विपक्ष नहीं, सरकार बाधित कर रही है”, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, ”विपक्षी सांसदों को राज्यसभा से निलंबित करने का फैसला भारी मन से किया गया. गोयल ने कहा कि सांसदों ने आसन की अपीलों की बार-बार अवहेलना की, जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया”

ये भी पढ़े :- ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग के प्रयासों की श्रृंखला में उपयोगी है पीएम गतिशक्ति: मुख्यमंत्री

विपक्ष दल ने पत्र के जरिये उठाई थी ये मांग 

इन दलों ने पत्र में कहा, ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि संसद के मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है क्योंकि सरकार महंगाई और कई खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे कई उदाहरण हैं कि पहले इस तरह के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई है, लेकिन यह सरकार अड़ियल रुख अपनाए हुए है और चर्चा कराने के लिए तैयार नहीं है.’

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: