
हरियाणा में सामने आया मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
जांच के बाद इस मामले के चिकनपाक्स का केस मान लिया गया।
कुरुक्षेत्र : हरियाणा के जिला कुरुक्षेत्र से मंकीपाक्स का एक संदिग्ध मामला सामने आने के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गयी। स्वास्थ्य विभाग को सुचना मिलते ही चिकित्सा विभाग की टीम संक्रमित के घर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू की, हालांकि जांच के बाद इस मामले के चिकनपाक्स का केस मान लिया गया। मरीज का सैंपल लिया है, जिसे जांच के लिए एम्स में भेजा जाएगा।
पांच वर्षीय बच्चे में दिखे लक्षण
विश्व स्वास्थ्य संगठन(World Health Organization) को कुरुक्षेत्र में संदिग्ध मंकीपाक्स केस मिलने की सूचना दे दी। इससे स्वास्थ्य विभाग की स्टेट टीम से लेकर नेशनल टीम तक हरकत में आ गई और चिकित्सक विभाग की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार, सेक्टर-13 स्थित मरीज के घर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई। विभाग की टीम ने पांच वर्षीय बच्चे के घर पहुंचकर हिस्ट्री ली। बच्चे का मंकीपाक्स की जांच के लिए सैंपल भी लिया गया है।
जाँच के लिए एम्स पहुंचा सैंपल
डिप्टी सिविल सर्जन डा. जगमेंद्र सिंह ने मामले की जानकारी साझा करते हुए बताया कि, ”स्वास्थ्य विभाग को निजी चिकित्सक के पास से सूचना मिली थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम मरीज के घर पहुंची। मगर बच्चे की न तो कोई बाहर की हिस्ट्री है, न ही बुखार और अन्य कोई लक्षण है। क्लीनिकल जांच के बाद बच्चे को चिकनपाक्स के लक्षण मिले हैं। स्टेट टीम से बात हो चुकी है। फिलहाल बच्चे का सैंपल ले लिया गया है, जिसे दिल्ली एम्स में जांच के लिए भेजा जाएगा।”