बिहार में दो दिनों के लिए लगाया गया ऑनलाइन कर्फ्यू, जानिए क्या वजह?
पटना: यूँ तो कर्फ्यू बहुत आम है. प्रशासन द्वारा अक्सर मुश्किल हालत में इसकी घोषणा की जाती है. लेकिन बिहार में अजीबोगरीब कर्फ्यू की घोषणा की गयी है, वो ऑनलाइन कर्फ्यू. ये कर्फ्यू प्रदेश में दो दिनों के लिए लागू किया गया है. इस दौरान सभी सरकारी विभागों की वेबसाइट बंद रहेंगी। किसी तरह का आनलाइन कामकाज नहीं हो सकेगा। इसका असर रजिस्ट्री से लेकर आनलाइन सेवाओं तक पर पड़ेगा।
ये भी पढ़े :- सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में किया बदलाव , अब एक के बजाय तीन बेटियों को मिलेगा लाभ, जानिए कैसे?
डीजीपी समेत इन विभागों में भेजी गई ऑनलाइन कर्फ्यू की सुचना
बिहार सरकार के सूचना एवं प्रावैधिक विभाग ने इस आशय की जानकारी सभी विभागों समेत डीजीपी, प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम-एसपी को दी है। पत्र के मुताबिक अब सरकारी विभागों की वेबसाइट रविवार रात या सोमवार सुबह से ही काम करेंगी। दरअसल यह सब मेंटेनेंस के कारण किया गया है। स्टेट डेटा सेंटर में उपकरणों एवं साफ्टवेयर की जांच की जाएगी। तकनीकी दिक्कतों को दूर किया जाएगा।
ये भी पढ़े :- पीएम मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों के प्रतिभागियों से की बात, कहा- मेरे लिए खुशी की बात है कि आप सब से मिलने का मौका मिला
कर्फ्यू से प्रभावित होंगे 44 विभागों
राज्य में सरकारी विभागों की संख्या 44 है। इनकी जानकारियां और सेवाएं आनलाइन मिलती हैं। लेकिन दो दिनों तक आनलाइन कर्फ्यू के कारण वेबसाइट काम नहीं करेंगी। इस कारण लोगोंं को असुविधा होगी। बताया जाता है कि इस दौरान सरकारी पैसे को आनलाइन ट्रांसफर भी नहीं किया जा सकेगा। रविवार को वैसे तो छुट्टी का दिन है ही लेकिन शनिवार को लोगों को थोड़ी असुविधा होगी।