सोशल मीडिया पर अभिनेत्री अदा शर्मा की छिपकली के साथ साझा की तस्वीरें, फैन्स रह गये दंग
अदा शर्मा (Adah Sharma) सोशल मीडिया पर खास तौर पर एक्टिव रहती हैं। उनका अंदाज ही कुछ ऐसा है की वे आए दिनों लाइमलाइट में आ ही जाती हैं। वहीं हमेशा के मुकाबले इस बार मामला थोड़ा अलग है।
इस बार के अदा के स्टाइल को देख फैन्स खुश कम और कंफ्यूज़ ज्यादा हैं। फैन्स सोच में हैं कि इसे स्टाइलिश कहें या डेंजर। हाल ही में अदा की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है की अदा मकड़ी से बने झुमके और छिपकली से बनी अंगूठी पहनी दिख रही हैं। उनका निराला और अनोखा अंदाज देख फैन्स हैरान रह गए हैं। इतना ही नहीं वे अपने स्टाइल को और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए पत्तों से बनी ड्रेस पहन कर आ गई हैं।
अदा शर्मा के ऐसे फैशन को देख फैन्स हैरान ही रह गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा मैडम आपने तो कंफ्यूज कर दिया है तो वहीं दूसरे फैन ने कहा क्या आप किसी जू का हिस्सा बनने जा रही हैं। बता दें की अदा शर्मा का नाम उनकी फिल्म कमांडो से पॉपलुर हुआ है।