
बोधगया पर मंडराया आतंकी हमले का खतरा, पुख्ता की गयी सुरक्षा व्यवस्था, तैयार की जा रही ये रणनीति
गया : इन दिनों पटना में आतंकी गतिविधियों का खुलासा होने के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. बोधगया में वर्ष 2013 और 2018 में आतंकी गतिविधियां सामने आईं थीं. वो बात अलग है इसके बाद ऐसा कुछ सामने नही आया था. अंतरराष्ट्रीय स्थली होने के कारण गया जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चौकस किया गया है. अंतरराष्ट्रीय स्थली बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाएगा. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन इसको लेकर रणनीति भी तैयार कर रही है.
ये भी पढ़े :- बिहार से सामने आई अमरावती जैसी वारदात, नुपूर शर्मा का स्टेटस लगाने वाले युवक को चाकुओं से गोदा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार के महाबोधि मंदिर की सुरक्षा के लिए एक कंपनी और बल लगाए जाएंगे. वहीं हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था किए जाने की रणनीति भी बनाई गयी है. सीसीटीवी को लेकर बीटीएमसी को लिखा भी जा चुका है. साथ ही मंदिर के चहारदीवारी को ऊंचा किये जाने की योजना तैयार की जा रही है. महाबोधि मंदिर के बाहर की सुरक्षा के लिए एक कंपनी और बल लगाए जाएंगे. इसकी सरकार से मांग की गई है.
ये भी पढ़े :- हंगामे के भेंट चढ़ा मानसून सत्र का दूसरा दिन, विपक्ष ने सरकार को घेरा
गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि, ”महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट है. अंदर की सुरक्षा भी बी सैप की तीन कंपनियों के जिम्मे है, जिसके इंचार्ज भी बी सैप के एडिशनल एसपी हैं. इसमें जिला बल के भी एक इंस्पेक्टर की तैनाती है. वहीं बाहर की सुरक्षा पर जिला बल की निगरानी होती है. पेट्रोलिंग हमेशा रहती है और इसकी समीक्षा भी की जाती है. वॉच टावर से महाबोधि मंदिर की सुरक्षा की निगरानी हो रही है. वहीं स्केनर से भी सही तरीके से काम लिया जा रहा है.”