![](/wp-content/uploads/2022/07/111111.png)
सोनीपत में जुराब बनाने की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, दमकल की एक दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
सोनीपत : हरियाणा के जिला सोनीपत में नेशनल हाइवे 44 राई औद्योगिक क्षेत्र में रात के वक्त अचानक से एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गयी. आग लगने की सुचना मिलते स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी दमकल विभाग को दी. आग इतनी भीषण थी की दमकल की तकरीबन एक दर्जन बचाव कार्य में जुटी थी. दमकल विभाग की 8 की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. फैक्ट्री में रखा संपूर्ण सामान जलकर राख हो गया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया.
ये भी पढ़े :- कल्लू में वापस से शुरू हुई श्रीखंड महादेव यात्रा, बीते 4 दिनों में 3 हजार श्रद्धालुओं ने किये दर्शन
दरअसल, बीते गुरुवार की रात को सोनीपत में स्थित प्लॉट नंबर 1231 राई औद्योगिक क्षेत्र में जुराब बनाने वाली फैक्ट्री में अचानक से भयंकर आग लग गई. सबसे पहले हल्का धुआं था. बाद में आग धधक गई और देखते ही देखते संपूर्ण फैक्ट्री में फैल गई. जब तक इस बात की सुचना दमकल विभाग को दी गयी थी तब तक आग ने भीषण रूप ले लिया था. दमकल कर्मचारी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा रहे थे, तो उन्हें दिक्कत परेशानी आ रही थी, क्योंकि आग टॉप फ्लोर पर लगी हुई थी और वहां टीन का शेड बना हुआ था.
वहां पर जुराबों का स्टॉक रखा हुआ था. मौके पर आग पर काबू पाने वाले दमकल कर्मचारियों ने बताया कि आसपास की फैक्ट्रियों से पानी लेकर उन्होंने छतों पर जाकर आग पर बड़ी मशक्कत के बाद काबू पाने में सफलता हासिल की है. आसपास की फैक्ट्रियों में भी आग से नुकसान हो सकता था.